मथुरा में अतिक्रमणकारियों को किसका संरक्षण: भाजपा | who was supporting encroachers in mathura, BJP

2019-09-20 0

उत्तरप्रदेश के मथुरा में अतिक्रमण हटाने गए पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना को खुफिया विफलता करार देते हुए भाजपा ने शुक्रवार को सवाल किया कि ढाई साल से वहां धरना दे रहे लोगों को आखिर किसका राजनीतिक संरक्षण हासिल था? भाजपा के उत्तरप्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि मथुरा की घटना पूरे तौर पर खुफिया विफलता की घटना है। समय रहते आकलन नहीं किया गया कि वहां पर कितने लोग हैं और उनके पास क्या-क्या हथियार हैं? उन्होंने कहा कि जवाहर बाग में मौजूद लोगों ने हथियारों को कैसे इकट्ठा किया। इंटेलिजेंस क्या कर रहा था? पाठक ने कहा कि पूरे घटनाक्रम में लगातार ढाई साल से धरना और कब्जे की स्थिति रही। उन लोगों (अतिक्रमणकारियों) को किसका राजनीतिक संरक्षण था, इसका पता लगाया जाना चाहिए। जिन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध रही है, उनके बारे में भी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि इस सरकार में जिन पर रक्षा की जिम्मेदारी थी, उनके इकबाल को ध्वस्त किया गया है। प्रतापगढ़ से लेकर मथुरा तक की घटनाओं में देख लें तो कहीं न कहीं पुलिस पिटती रही।

Free Traffic Exchange